Recents in Beach

पत्थर का कमाल || Stone rock || Hindi Stories


पत्थर का कमाल



एक दिन की बातें एक दंपत्ति अपने दो बेटों के साथ समुद्र के तट पर आनंद के साथ घूम रही थी | कुछ दिन के बाद वह वही रहने लगे | धीरे-धीरे साल बीतने लगा | उसके दो बेटे बड़े हो गए और अपना घर संसार बैठाने लगे |  उनका बड़ा लड़का व्यापार करने लगा | परंतु उनका छोटा लड़का कुछ काम ना कर के घर में बैठा रहता था | फल स्वरुप छोटे लड़के के परिवार में रहने वाले लोग खाने के लिए कुछ नहीं पाते थे | कभी कबार पड़ोसियों से उधार लाख कर खाया करते थे | उधारी ना चुका पाने के कारण कोई-कोई लोग उसे पैसा भी नहीं दिया करते थे | छोटा भाई अपने बड़े भैया के घर जा के कुछ चावल उधारी मांगा | बड़ा भाई उस पर धिक्कार करके कुछ चावल दिया | ऐसे लग जा के कारण छोटा भाई अपना परिवार लेकर जंगल में चला गया | किसी को कुछ ना बोल कर जंगल की और जाने लगा | रास्ते में उसे एक लकड़ी काटने वाला मिला लकड़ी काटने वाले ने उसे उदासी का कारण पूछा | बहुत ही दुख के साथ छोटा भाई उस लकड़ी काटने वाले को सब कुछ बोला | परंतु लकड़ी काटने वाला ने उसे बोला भैया आप जंगल के अंदर जाना चाहते हो परंतु जंगल में बाघ भालू हाथी के साथ-साथ बड़े बड़े दानव और राक्षसी रहते हैं | 



छोटे भाई का जीत अटल रहा कि ओ जंगल के अंदर जाएगा और अपने परिवार के साथ ही जाएगा | लकड़ी काटने वाले ने आखिर में उसे एक व्यंजन देखकर बोला अगर रास्ते में कोई भी असुर दिखे तो उसे दे देना |  उसके बाद छोटा भाई अपने परिवार के साथ जंगल के अंदर जाना शुरू किया | कुछ दूर जाने के बाद उसे एक असुर दिखा | असुर उन्हें मारने जाने के समय में व्यंजन देखकर शांत हो गया | असुर ने मन ही मन सोचा कि यह जरूर देवता है जो कि मेरे मन की बात समझ पाए और मेरे लिए व्यंजन लाए हैं | लकड़ी काटने वाले की बातों के मुताबिक छोटा भाई असुर से एक राजपत्थर मांगा | असुर उनसे क्षमा मांग के बोला आप राजपत्थर के बदले और कुछ मांग लीजिए | असुर ने राज पत्थर देते वक्त उसे बोला कि अगर आप इस पत्थर को नमस्ते करके जो भी  मांगोगे वह आपको मिलेगा |  अगर इसे सम्मान नहीं करोगे तब मिलने वाला चीज भी नहीं मिलेगा | अनुचित काम के लिए अगर इस पत्थर को आप व्यवहार करोगे तो आप ही का विनाश होगा | असुर के कहने के मुताबिक छोटा भाई पत्थर को नमस्ते करके सोना हीरा चांदी मांगा और उसे सब कुछ मिल गया | यह सब लेकर फिर से अपने परिवार के साथ अपने घर लौट गया | घर में उसकी पत्नी ने उस पत्थर को नमस्ते करके एक बड़ा सा घर मांगा और उसे मिला | धीरे-धीरे छोटा भाई अपना धन संपत्ति बढ़ाकर सुकून से जिंदगी बिताने लगा |


पत्थर का कमाल || Stone rock || Hindi Stories


यह देखकर उसके बड़े भैया यह सब सहन नहीं कर पाए | इसलिए बड़ा भाई अपने छोटे भाई के ऊपर हमेशा नजर रखा हुआ था |  एक दिन छोटे भाई के घर कुछ अतिथि आए थे | रात अधिक होने के कारण छोटे भाई की स्त्री रसोई करने के लिए मना की | आखिर में छोटा भाई पत्थर को प्रार्थना किया और उसे अच्छे-अच्छे व्यंजन मिले और उन व्यंजनों को उसने अपने घर में आए अतिथियों को दे दिया | यह सब उसके बड़े भाई ने देख लिया | उसी दिन रात को चुपके से छोटे भाई के घर में घुसकर उस पत्थर को चोरी कर लिया | कहीं कोई उसे पकड़ लेगा इसलिए नाव में बैठकर समुद्र की ओर चला गया | घर में छोटा भाई पत्थर ना पाने के कारण पागल जैसा होने लगा | बड़े भाई ने जाते वक्त अपने साथ कुछ खाना भी ले आया था |  रात को  समुद्र में जाते समय भूख लगने के कारण वह उस खाने को निकाल के खाने की कोशिश किया | परंतु खाने में नमक ना गिरने के कारण उसे नमक की आवश्यकता पड़ी | परंतु उसने उस पत्थर को चुराने के कारण वह पत्थर दूषित हो चुका था |  बड़े भाई को नमक की आवश्यकता पड़ने के कारण उसने नमक के लिए पत्थर को मांगा | परंतु पत्थर से नमक थोड़ा सा निकलने के बदले बहुत सारा निकला और उसका नाव में भर गया |  नाव भारी हो जाने के कारण डूब गया और बड़ा भाई उसी में मर गया |


इस कहानी से हम यह सीखते हैं कि अत्यधिक लोभ नहीं करना चाहिए |


||  धन्यवाद  ||

Post a Comment

0 Comments