Recents in Beach

लड़की ने की गधे से शादी || Ladki Na ki Gadha Se Shadi || Story Dunia


लड़की ने की गधे से शादी


यह बहुत पुरानी बात है जब लोगों के बीच अंधविश्वास बहुत ज्यादा ही था | एक गांव में बहुत सारे लोग रहा करते थे | ज्यादातर लोग गांव में खेती-बाड़ी करके ही जीते थे | कुछ साल के बाद रमेश नाम का एक आदमी अपने परिवार के साथ उस गांव में रहने आया | वह गांव में रमेश के पूर्वज रहा करते थे जिसके कारण रमेश भाई एक छोटा सा घर उसी गांव में था |  उसी गांव में रमेश अपने पूर्वजों के घर में अपनी बीवी के साथ रहने लगा | प्रॉमिस गांव में खेती-बाड़ी करके ही जीता था | इसी तरह से वह गुजारा किया करते थे | 



कुछ साल के बाद रमेश के घर एक बेटी हुई जिसका नाम वह लोग राधिका दिए | राधिका बहुत ही ज्यादा सिक्सविल आज्ञाकारी और हमेशा सबकी मदद करते थे | गांव के सारे लोग उससे बहुत खुश हैं और सारे लोगों से बहुत ही ज्यादा प्यार भी किया करते थे | धीरे-धीरे राधिका स्कूल में जाने लगी उसके माता पिता चाहते थे कि उनकी बेटी एक बड़े से घर में शादी करें और खुश रहे इसीलिए उसे वह बहुत ही ज्यादा पढ़ाना चाहते थे | गांव की शिक्षाएं खत्म कर लेने के बाद उसके पिताजी अपनी जमीन को गिरवी रख कर उसे शहर में पढ़ने के लिए भेजें | राधिका पढ़ाई में भी बहुत अच्छी थी इसी कारण अपने पिताजी के निधन को व्यर्थ ना होने दी और वह कुछ साल की मेहनत के एक डॉक्टर बन गई | कुछ साल के बाद वह गांव लौट आई और गांव में एक छोटे से अस्पताल खोलकर वहां के लोगों की मुफ्त में सेवा करने लगी | धीरे-धीरे राधिका और बड़ी होती रही और आखिर में उसका शादी का उमर हो गया | 



राधिका के घर वाले उसकी शादी के लिए बहुत ही ज्यादा बेचैन हो रहे थे और लौट लड़का ढूंढते फिर रहे थे | कुछ दिनों के बाद एक पायलट का रिश्ता राधिका के लिए आया परंतु इसी कारण वह टूट गया | उसके कुछ दिन के बाद फिर और एक रिश्ता है जो कि सगाई तक पहुंच चुका था परंतु सगाई के बाद भी टूट गया  | कैसे चलते चलते एक बार तो राधिका की शादी के मंडप पर ही रिश्ता टूट गया | यह देख कर राधिका के माता-पिता बहुत ही ज्यादा दुखी हो गए | विनोद सोचने लगे कि उनकी बेटी में जरूर कोई दोष है जिसे कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही है | 

लड़की ने की गधे से शादी || Ladki Na ki Gadha Se Shadi || Story Dunia
लड़की ने की गधे से शादी || Ladki Na ki Gadha Se Shadi || Story Dunia

ऐसे भी कुछ दिन चलता रहा और कुछ दिन के बाद एक बड़े ज्ञानी पंडित उस गांव में घूमने आए थे | जब राधिका के माता पिता अपनी बेटी की कुंडली उस पंडित को दिखाएं तब मैं पंडित ने बोला कि आपकी बेटी की कुंडली में शादी का एक दोस्त है जिसके कारण आपकी बेटी की शादी नहीं हो पा रही है | जब राधिका के माता-पिता पंडित से इसके निवारण के लिए पूछे तब पंडित ने उन्हें बोला आप पहले राधिका की शादी एक गधे से करवाइए  | गधे से शादी होने के बाद उसका दोष मिट जाएगा और उसके बाद राधिका की शादी आराम से हो जाएगी और हां राधिका की शादी भी उसी से होगी जिसके घर में गधे होंगे |



सारे गांव वाले मिलकर एक गधे को लाइव और कुछ दिन के बाद राधिका की शादी उस गधे से पंडित जी के मुताबिक करवाएं | कुछ दिन के बाद पंडित जी के कहने के मुताबिक एक रिश्ता आया और वह रिश्ता एक बहुत ही बड़े गांव की व्यापारी का था | वह व्यापारी गांव से शहर सामान को लाना दिनांक किया करते थे और उनके पास सामान को लाने देने के लिए बहुत सारे रहे थे | कुछ दिनों के बाद राधिका की व्यापारी से सगाई हुई और सगाई के कुछ दिन के बाद भी राधिका और उसमें तारीख की शादी धूमधाम से हो गई | देख कर उसके माता-पिता बहुत खुश हुए और पंडित जी के पास जाकर उन्हें  धन्यवाद बोले | 



असलियत में राधिका की शादी गले से होने के कारण नहीं हुई जब भगवान ने चाहा राधिका की शादी हो जाए तब उसकी शादी वहां व्यापारी से हो गई | आप इस तरह के अंधविश्वासों के ऊपर यकीन ना करें हमेशा भगवान के ऊपर भरोसा रखे वह हमेशा हर चीज के  समाधान के लिए कोई रास्ता जरूर लाते हैं |

|| धन्यवाद ||


Post a Comment

0 Comments